असम में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में चार सीटों के लिए मतदान जारी |

असम में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में चार सीटों के लिए मतदान जारी

असम में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में चार सीटों के लिए मतदान जारी

:   Modified Date:  May 7, 2024 / 09:36 AM IST, Published Date : May 7, 2024/9:36 am IST

गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 47 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करने के लिए चार सीटों पर मतदान जारी है।

गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा।

इस चरण में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल, कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन, असम गण परिषद के आठ बार के विधायक फणीभूषण चौधरी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) विधायक मनोरंजन तालुकदार और गुवाहाटी की दो महिला उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की बिजुली कालिता मेधी और कांग्रेस की मीरा बोरठाकुर गोस्वामी शामिल हैं। अजमल धुबरी से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

कुल 82.11 लाख मतदाता 9,516 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

भाषा

योगेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)