पंजाब मंत्रिमंडल ने तीन सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया |

पंजाब मंत्रिमंडल ने तीन सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया

पंजाब मंत्रिमंडल ने तीन सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 26, 2021/7:52 pm IST

चंडीगढ़, 26 अगस्त (भाषा) पंजाब मंत्रिमंडल ने गुरू तेग बहादुर के ऐतिहासिक 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में तीन सितंबर को राज्य विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मंत्रिपरिषद ने राज्यपाल से भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 (1) के तहत सदन का 15वां सत्र बुलाने की सिफारिश को मंजूरी दे दी।

सिंह ने कहा कि वह विशेष सत्र में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे।

सत्र सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि के साथ शुरू होगा और उसके बाद सुबह 11 बजे गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती मनाई जाएगी।

गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे।

भाषा कृष्ण रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)