राहुल गांधी सीएए पर चुप्पी साधे हुए हैं : केरल के मुख्यमंत्री विजयन |

राहुल गांधी सीएए पर चुप्पी साधे हुए हैं : केरल के मुख्यमंत्री विजयन

राहुल गांधी सीएए पर चुप्पी साधे हुए हैं : केरल के मुख्यमंत्री विजयन

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 08:11 PM IST, Published Date : March 28, 2024/8:11 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर चुप्पी साधे हुए हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा सीएए के विरोध में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए विजयन ने आरोप लगाया कि वायनाड से सांसद गांधी ने देश में विवादास्पद कानून को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान एक शब्द भी नहीं बोला।

विजयन ने आरोप लगाया, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने इस बारे में कुछ नहीं बोला और यात्रा के बाद भी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा।’’

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने विजयन पर दक्षिणी राज्य में राजनीतिक लाभ के लिए सीएए के मुद्दे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री का यह बयान आया है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)