रेलवे बोर्ड ने पदोन्नति के जरिए खाली पदों को भरने का आदेश जारी किया |

रेलवे बोर्ड ने पदोन्नति के जरिए खाली पदों को भरने का आदेश जारी किया

रेलवे बोर्ड ने पदोन्नति के जरिए खाली पदों को भरने का आदेश जारी किया

:   Modified Date:  June 12, 2023 / 10:34 PM IST, Published Date : June 12, 2023/10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) रेलवे बोर्ड ने सोमवार को अपने विभिन्न जोन को पदोन्नति के जरिए खाली पदों को, खासकर सुरक्षा श्रेणी में, भरने के लिए ‘विशेष अभियान’ शुरू करने का निर्देश दिया।

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद, रेलवे में खाली पदों को लेकर हुई आलोचना के बीच यह कदम उठाया गया है। बालासोर ट्रेन हादसे में 288 लोगों की जान चली गई थी।

रेलवे का आंतरिक आदेश सभी जोन के महाप्रबंधकों को भेजा गया है। आदेश में समय-समय पर पदोन्नति के बाद खाली पदों को भरने की आवश्यकता पर जोर देते हुए निर्देश जारी किया गया है।

आदेश में कहा गया है, “यह दोहराया जाता है कि रेलवे को चयन/गैर-चयन/ट्रेड टेस्ट/एलडीसीई (सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा)/जीडीसीई (सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा) जैसे पदोन्नति के सभी तरीकों का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए ताकि खाली पदों को समय पर भरने के लिए उपयुक्त कार्य योजना तैयार की जा सके।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers