राजस्थान : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक, दो सिपाही गिरफ्तार |

राजस्थान : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक, दो सिपाही गिरफ्तार

राजस्थान : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक, दो सिपाही गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 17, 2021/10:51 pm IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) राजस्थान के झुंझुनूं जिले में 1.55 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस उपाधीक्षक तथा दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक अधिकारी ने दी।

राजस्थान एसीबी के महानिदेशक बी. एल. सोनी ने बयान जारी कर बताया कि आरोपियों ने एक मामले में आरोपत्र दायर करने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर झुंझुनूं (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक भंवर लाल खोखर और सिपाही महीपाल तथा राजवीर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

उन पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)