राजस्थान : 3.48 लाख रुपए के जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार |

राजस्थान : 3.48 लाख रुपए के जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान : 3.48 लाख रुपए के जाली नोट बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : February 28, 2022/6:57 pm IST

जयपुर, 28 फरवरी (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने एक रिहायशी मकान में दबिश देकर 500 व 100 रुपये की नकली मुद्रा के रूप में तीन लाख 48, 300 रुपये तथा नकली नोट बनाने के उपकरण जब्त किये । इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

चित्तौड़गढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि पुलिस के एक दल ने मण्डला गांव में किशन दान चारण के रिहायशी मकान में दबिश देकर मौके से 500 एवं 100 रुपए के नोट के रूप में कुल 3,48,300 रुपये के नकली नोट और इसे बनाने के उपकरण जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में किशन दान चारण और सोनू गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सोनू गोस्वामी के विरुद्ध पहले ही मामला दर्ज है।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers