मानवाधिकार प्रश्नोत्तरी में राजस्थान निवासी ने जीता प्रथम पुरस्कार: एनएचआरसी |

मानवाधिकार प्रश्नोत्तरी में राजस्थान निवासी ने जीता प्रथम पुरस्कार: एनएचआरसी

मानवाधिकार प्रश्नोत्तरी में राजस्थान निवासी ने जीता प्रथम पुरस्कार: एनएचआरसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 12, 2022/7:47 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के कर्ण सिंह नथावत ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा मानवाधिकार विषय पर आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस प्रश्नोत्तरी में 14 वर्ष और उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक भाग ले सकते थे, जिसके लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं था।

एनएचआरसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राजस्थान के कर्ण सिंह नथावत ने 15,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता है, जिन्होंने सभी पांच प्रश्नों के सही उत्तर देने में केवल 15 सेकेंड का समय लिया।

एनएचआरसी के अनुसार इस प्रश्नोत्तरी में दिल्ली के देव चावला ने 10,000 रुपये का पुरस्कार जीतकर द्वितीय स्थान हासिल किया है, जबकि तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले महाराष्ट्र के पूरव केशबजी शाह हैं जिन्हें 5000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला है।

यह प्रश्नोत्तरी 15 फरवरी से शुरू हुई थी।

आयोग ने कहा कि मानवाधिकारों और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पर प्रश्नोत्तरी में देश भर से बहुत उत्साहजनक भागीदारी देखी गई।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)