राजस्थान: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो मुस्लिम नेता गिरफ्तार |

राजस्थान: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो मुस्लिम नेता गिरफ्तार

राजस्थान: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो मुस्लिम नेता गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 1, 2022/10:41 pm IST

कोटा (राजस्थान), एक जुलाई (भाषा) राजस्थान की बूंदी पुलिस ने लगभग एक महीने पहले कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो मुस्लिम नेताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दो मुफ्ती नदीम अख्तर और मोहम्मद आलम रज्जाक गोरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उनके वकील ने जमानत के लिए आवेदन किया, जिस पर अदालत ने शनिवार तक फैसला सुरक्षित रख लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल ने अदालत के बाहर मीडिया को बताया कि तीन जून को बूंदी के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

दोनों आरोपियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित बयान के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers