रसिक मोहन चकमा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर शपथ ली |

रसिक मोहन चकमा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर शपथ ली

रसिक मोहन चकमा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के तौर पर शपथ ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 14, 2021/8:31 pm IST

आइजोल, 14 अक्टूबर (भाषा) मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के नेता रसिक मोहन चकमा ने बृहस्पतिवार को मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के नये मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली।

सीएडीसी, चकमा जातीय लोगों के लिए एक स्वायत्त परिषद है, जिसका गठन 29 अप्रैल, 1972 को संविधान की छठी अनुसूची के तहत किया गया था। वर्ष 1999 के बाद से यह चौथी बार और वर्तमान परिषद के कार्यकाल के दौरान दूसरी बार है कि रसिक मोहन दक्षिण मिजोरम के लौंगतलाई जिले के कमलानगर स्थित सीएडीसी के प्रमुख बने हैं। चौबीस-सदस्यीय परिषद में से 20 सदस्य निर्वाचित होते हैं और चार राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।

लौंगतलाई के उपायुक्त एंड्रयू एच. वनलाल्डिका ने कमलानगर में परिषद के कला एवं सांस्कृतिक हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रसिक मोहन चकमा को शपथ दिलाई।

चकमा ने दुर्ज्य धन चकमा का स्थान लिया है, जिन्होंने तीन अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था।

भाषा शफीक सुरेश शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers