निर्वाचन अधिकारी ने गढ़वाल से कांग्रेस के उम्मीदवार को चेतावनी दी |

निर्वाचन अधिकारी ने गढ़वाल से कांग्रेस के उम्मीदवार को चेतावनी दी

निर्वाचन अधिकारी ने गढ़वाल से कांग्रेस के उम्मीदवार को चेतावनी दी

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 04:34 PM IST, Published Date : April 17, 2024/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार को प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनिल बलूनी के खिलाफ ‘‘निराधार’’ आरोपों को लेकर चेतावनी जारी की है।

आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार से ऐसी घटना फिर नहीं दोहराने के लिए कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को चेतावनी तब जारी की, जब स्थानीय प्रशासन ने जांच में उनके आरोप को निराधार पाया।

गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोदियाल के खिलाफ निर्वाचन आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी पर ‘‘झूठे और मनगढ़ंत’’ आरोप लगाये हैं।

भाजपा ने गोदियाल के इस आरोप का जिक्र किया कि सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार की जीत में मदद करने के लिए स्थानीय आबकारी विभाग की देखरेख में शराब की 9,000 पेटी की आपूर्ति की गई।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि प्रशासन की जांच में पाया गया कि कांग्रेस उम्मीदवार के आरोप बेबुनियाद हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)