जम्मू-कश्मीर की बिजली अवसंरचना में सुधार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए : मंत्री |

जम्मू-कश्मीर की बिजली अवसंरचना में सुधार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए : मंत्री

जम्मू-कश्मीर की बिजली अवसंरचना में सुधार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए : मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : May 24, 2022/1:14 am IST

जम्मू, 23 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की बिजली अवसंरचना को सुधारने के लिए हाल में 12 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री गुर्जर केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर में जनसंपर्क पहल के तहत दो दिवसीय यात्रा पर सांबा जिले पहुंचे हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक गुर्जर ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और जन शिकायतों को सुना।

मंत्री ने कहा, ‘‘हाल में केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी ऊर्जा अवसरंचना को सुधारने, पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, साथ ही बिजली की बर्बादी कम करने के लिए दी है। इनमें से छह-छह हजार करोड़ रुपये जम्मू और कश्मीर संभाग के लिए हैं।’’

भाषा धीरज वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers