बिहार के रोहतास में एटीएम काटकर 24.59 लाख रुपये की चोरी |

बिहार के रोहतास में एटीएम काटकर 24.59 लाख रुपये की चोरी

बिहार के रोहतास में एटीएम काटकर 24.59 लाख रुपये की चोरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : April 21, 2022/10:43 pm IST

सासाराम (बिहार), 21 अप्रैल (भाषा) बिहार के रोहतास जिले के अकबरपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एक एटीएम को काटकर अपराधियों ने 24.59 लाख रुपये की चोरी कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रोहतास थाना अंतर्गत अकबरपुर बाजार स्थित उक्त एटीएम से जुड़ी कंपनी के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि एटीएम में चोरी की सूचना मशीन में लगे ई-सर्विलांस सिस्टम से मुम्बई में बैंक अधिकारियों तक पहुंची जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को देने का प्रयास किया। हालांकि, संपर्क नहीं हो पाने पर बैंक अधिकारियों ने इसकी सूचना कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को दी।

रोहतास थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से वारदात के बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची लेकिन तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चार नकाबपोशों में से दो ने एटीएम को गैस कटर से काटने का काम किया तथा दो चोर बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखे हुए थे।

भाषा सं अनवर सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers