400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड शिवराज पुरी की टीबी से मौत |

400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड शिवराज पुरी की टीबी से मौत

400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड शिवराज पुरी की टीबी से मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 21, 2022/1:53 am IST

गुरुग्राम, 20 मई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद 400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के कथित मास्टरमाइंड शिवराज पुरी की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शिवराज पुरी (46) तपेदिक (टीबी) से पीड़ित था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले 18 दिनों में टीबी से पीड़ित होने के बाद मरने वाला भोंडसी जेल का यह तीसरा कैदी है।

अधिकारी के मुताबिक खेरकी दौला थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में शिवराज पुरी नवंबर 2020 से जेल में था।

अधिकारी ने कहा कि पुरी का इलाज महरौली के एलआरएस अस्पताल में चल रहा था जहां बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उसका निधन हो गया।

पुरी को पहली बार 2010 में 400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के सिलसिले में पकड़ा गया था।

भाषा रवि कांत राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers