सीयूईटी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर संगमा ने लिखा प्रधान को पत्र |

सीयूईटी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर संगमा ने लिखा प्रधान को पत्र

सीयूईटी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर संगमा ने लिखा प्रधान को पत्र

:   Modified Date:  June 15, 2023 / 11:55 AM IST, Published Date : June 15, 2023/11:55 am IST

शिलांग, 15 जून (भाषा) मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने संयुक्त विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश (सीयूईटी) परीक्षा में शामिल होने वाले मेघालय के छात्रों के परीक्षा केंद्र कोलकाता और रांची जैसे दूरदराज के स्थानों पर दिए जाने पर आपत्ति जताई है और उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

उन्होंने प्रधान को पत्र लिखकर राज्य के छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया है।

संगमा ने पत्र में कहा कि छात्रों को बुधवार को ‘एडमिट कार्ड’ जारी किए गए जिससे उन्हें अपने परीक्षा केंद्रों के बारे में पता चला। परीक्षा 16 जून को होनी है।

संगमा ने प्रधान को लिखे पत्र में कहा, ‘‘कृपया मामले में हस्तक्षेप करें और एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) को मेघालय के छात्रों के वास्ते वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दें।’’

संगमा ने कहा कि दूरदराज के स्थानों पर सीयूईटी परीक्षा केंद्रों के आवंटन से छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए असुविधा और आवाजाही संबंधी चुनौतियां पैदा हुई हैं।

स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी इस साल तीन पालियों में आयोजित किया जा रहा है। करीब 14 लाख छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है। परिणाम जुलाई में घोषित होने की उम्मीद है।

मेघालय ने इससे पहले परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) से राज्य में सीयूईटी केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया था। सीयूईटी परीक्षा का संचालन एनटीए द्वारा ही किया जाता है।

भाषा निहारिका ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)