Murder in Train: ट्रेन के अंदर रेलवे कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, टीटीई समेत तीन लोग घायल, आरोपी फरार... | Murder in Train

Murder in Train: ट्रेन के अंदर रेलवे कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, टीटीई समेत तीन लोग घायल, आरोपी फरार…

Murder in Train: ट्रेन के अंदर रेलवे कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, टीटीई समेत तीन लोग घायल, आरोपी फरार...

Edited By :   Modified Date:  May 17, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : May 17, 2024/3:33 pm IST

Murder in Train: बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को टिकट दिखाने के लिए कहे जाने पर कोच अटेंडेंट की चाकू मार की हत्या करने और टिकट निरक्षक(टीटीई) समेत तीन लोगों को घायल करने के आरोपी की तलाश में अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना बृहस्पतिवार शाम को बेलगावी जिले में लोंदा रेलवे स्टेशन के पास चालुक्य एक्सप्रेस ट्रेन में हुई।

Read more: Kartik Aaryan Relative Death: फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन पर टूटा दुखों का पहाड़! घाटकोपर होर्डिंग हादसे में करीबी रिश्तेदार की हुई मौत… 

बेलगावी पुलिस आयुक्त ईडा मार्टिन मारबनियांग ने बताया कि यात्री को जब अपना टिकट दिखाने के लिए कहा गया तब उसने टीटीई से बहस की । इसके बाद आरोपी ने चाकू निकाला और टीटीई पर हमला कर दिया। जब कोच अटेंडेंट ने बीचबचाव किया तो यात्री ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। टीटीई को हाथों पर मामूली चोटें आई हैं।

Read more: UP Lok Sabha Elections 2024: ‘न बूढ़ा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं… अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’, कैसरगंज में बीजेपी सांसद ने दिया बड़ा बयान 

Murder in Train: उन्होंने बताया कि हमले के बाद आरोपी यात्री खानपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कूद गया और फरार हो गया। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘हमने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया है। टीम भेजी जा चुकी हैं और आरोपी यात्री को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 
Flowers