Mukhtar Ansari Death Latest News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस, कई जिलों में धारा 144 लागू, इन इलाकों में बढ़ी पुलिस की गश्ती
Mukhtar Ansari Death Latest News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस, कई जिलों में धारा 144 लागू
Section 144 implemented in Lucknow
नई दिल्ली: जेल में बंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया। पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के कारण दो दिन पहले भी पूर्व सांसद को मेडिकल कॉलेज अस्पताल जे जाया गया था। मौत की खबर के बाद मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।
मुख्तार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही प्रतापगढ़ में भी धारा 144 के साथ हाई अलर्ट जारी कर दी गई है। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों और चौकी इंचार्ज को इलाके में रहने के का निर्देश दिया है। साथ ही मुस्लिम बाहुल्य इलाके में ज्यादा गश्त तैनात करने का भी आदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि आज जेल में अचानक मुख्तार अंसारी को अचानक हार्ट अटैक आया और वे जेल में ही बेहोश होकर नीचे गिर गए थे। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने रोजा रखने के चलते मुख्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी। जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। कमजोरी के चलते ही मुख्तार को हार्ट अटैक पड़ा और बांदा अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी दम तोड़ दिया।

Facebook



