Mukhtar Ansari Death Latest News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस, कई जिलों में धारा 144 लागू, इन इलाकों में बढ़ी पुलिस की गश्ती

Mukhtar Ansari Death Latest News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस, कई जिलों में धारा 144 लागू

Mukhtar Ansari Death Latest News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस, कई जिलों में धारा 144 लागू, इन इलाकों में बढ़ी पुलिस की गश्ती

Section 144 implemented in Lucknow

Modified Date: March 28, 2024 / 11:44 pm IST
Published Date: March 28, 2024 11:21 pm IST

नई दिल्ली: जेल में बंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया। पेट में गैस व यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत के कारण दो दिन पहले भी पूर्व सांसद को मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल जे जाया गया था। मौत की खबर के बाद मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: भूपेश बघेल सहित इन कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत नहीं आसान, गैरों की तरह बर्ताव कर अपने ही बढ़ा रहे मुश्किल

मुख्तार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही प्रतापगढ़ में भी धारा 144 के साथ हाई अलर्ट जारी कर दी गई है। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों और चौकी इंचार्ज को इलाके में रहने के का निर्देश दिया है। साथ ही मुस्लिम बाहुल्य इलाके में ज्यादा गश्त तैनात करने का भी आदेश दिया गया है।

 ⁠

Read More: Rohit Sharma MI Captain: अगले मैच में रोहित शर्मा होंगे मुंबई इंडियन्स के कप्तान? ‘छपरी हटाओ मुंबई बचाओ’ ट्रेंड किया तो नीता अंबानी ने लिया बड़ा फैसला

आपको बता दें कि आज जेल में अचानक मुख्तार अंसारी को अचानक हार्ट अटैक आया और वे जेल में ही बेहोश होकर नीचे गिर गए थे। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों ने रोजा रखने के चलते मुख्तार अंसारी को कमजोरी आ गई थी। जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। कमजोरी के चलते ही मुख्तार को हार्ट अटैक पड़ा और बांदा अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी दम तोड़ दिया।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।