होशियारपुर में गोहत्या को लेकर सात लोग गिरफ्तार |

होशियारपुर में गोहत्या को लेकर सात लोग गिरफ्तार

होशियारपुर में गोहत्या को लेकर सात लोग गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : March 14, 2022/8:21 pm IST

होशियारपुर (पंजाब), 14 मार्च (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में हाल की गोवध की घटना के सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक हथौड़ा, तीन चाकू, दो हंसियां, दो गड़ासे और तीन धारदार मोटी सूइयां बरामद की गयी हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान सावन, सतपाल , सुरजीत लाल, जीवन अली, कमलजीत कौर, सलमा और अनबार हुसैन के रूप में की गयी है ।

शनिवार को यहां से करीब 36 किलोमीटर दूर झांस गांव के समीप रेल मार्ग के पास एक सूनसान स्थान पर कम से कम 19 गायों के कंकाल मिले थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुमन एच निम्बाले ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (जांच) मुख्तियार राय की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने इस मामले को सुलझाया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि जालंधर एवं होशियारपुर जिलों में आरोपी सतपाल के विरूद्ध पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम और भादंसं की धाराओं के तहत पांच मामले दर्ज हैं।

निम्बाले के अनुसार इस मामले की जांच चल रही है।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)