वापसी टिकट दिखाएं, तब अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करेंगे : उच्च न्यायालय ने विजय बाबू से कहा |

वापसी टिकट दिखाएं, तब अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करेंगे : उच्च न्यायालय ने विजय बाबू से कहा

वापसी टिकट दिखाएं, तब अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करेंगे : उच्च न्यायालय ने विजय बाबू से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 23, 2022/11:03 pm IST

कोच्चि, 23 मई (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह मलयालम फिल्म निर्माता एवं अभिनेता विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका पर तभी विचार करेगा, जब वह यात्रा टिकट पेश कर यह संकेत देंगे कि (वह) कब विदेश से भारत लौट रहे हैं।

अभिनेता के वकील द्वारा उनकी याचिका पर विचार करने का अनुरोध किये जाने के बाद अदालत का यह निर्देश आया। अदालत ने अभिनेता को यह आश्वस्त करने को कहा कि वह उसके समक्ष उन तारीखों को पेश होंगे, जब उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया जाएगा।

हालांकि, अदालत ने कहा कि उनकी याचिका पर तब विचार किया जाएगा, जब वह अपने द्वारा बुक की गई वापसी टिकट सौंपेंगे।

बाबू ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया।

उन पर एक अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न करने और फेसबुक पर उसकी पहचान का खुलासा करने का आरोप है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)