एसकेएम ने 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने की घोषणा की

एसकेएम ने 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 12:33 AM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 12:33 AM IST

चंडीगढ़, 16 मार्च (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि वह 26 मार्च को पंजाब विधानसभा तक मार्च निकालेगा। इससे कुछ दिन पहले पुलिस ने एक सप्ताह के ‘धरने’ के लिए चंडीगढ़ जाने की एसकेएम समर्थकों की कोशिश को विफल कर दिया था।

इस संबंध में निर्णय चंडीगढ़ में हुई एक बैठक में लिया गया जिसमें दर्शन पाल, जंगवीर सिंह चौहान और बिंदर सिंह गोलेवाला सहित संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के कई नेता मौजूद थे।

बैठक का ब्यौरा साझा करते हुए एसकेएम नेताओं ने कहा कि किसान 26 मार्च को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 मैदान में एकत्र होंगे और वहां से पंजाब विधानसभा की ओर बढ़ेंगे।

पंजाब सरकार 26 मार्च को विधानसभा में 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेगी। बजट सत्र 21 मार्च से 28 मार्च तक बुलाया गया है।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत