Bhavika Choudhary: सरकारी बस में ऐसा काम कर रही थी मशहूर सोशल मीडिया स्टार, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, ली तलाशी तो उड़े होश

सरकारी बस में ऐसा काम कर रही थी मशहूर सोशल मीडिया स्टार, Social media influencer Bhavika Choudhary arrested with MD drugs in a government bus

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 10:46 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 12:05 AM IST
HIGHLIGHTS
  • इंस्टा स्टार भाविका चौधरी को रोडवेज बस में 150 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा गया
  • 83K फॉलोअर्स वाली इन्फ्लुएंसर गुजरात में ड्रग्स सप्लाई करने जा रही थी
  • पुलिस और FSL टीम की जांच जारी, सोशल मीडिया पर हो रही जबरदस्त चर्चा

जोधपुरः Bhavika Choudhary: राजस्थान में जालोर के सांचौर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी नजरें बाज से भी तेज हैं। बाड़मेर की कथित “इंस्टा स्टार” भाविका चौधरी को पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बस में 150 ग्राम MD मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है। जालोर के सांचौर चितळवाना पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Read More : MP News: मवेशियों को खुले में छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, मालिकों पर दर्ज होगी FIR, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Bhavika Choudhary: मिली जानकारी के अनुसार महिला बाड़मेर की एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर है, जिसके 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह एमडी गुजरात ले जाकर सप्लाई करने वाली थी। इससे पहले पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बस को रुकवाकर तलाशी ली। भाविका के पास 150 ग्राम एमडी बरामद हुई है। मौके पर पुलिस व एफएसएल टीम की जांच जारी है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

Read More : Muslim youth Kanwar Yatra: 1.5 क्विंटल वजनी कांवड़ लेकर यात्रा पर निकले दो मुस्लिम युवक, इस मंदिर में करेंगे जलाभिषेक, बोले- दोस्ती के आड़े नहीं आता मजहब 

इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग भाविका को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाविका जी, इंस्टाग्राम पर तो आप “फॉलो मी” का जादू चला रही थीं, लेकिन गुजरात जाने की जल्दी में पुलिस ने “कम विद मी” कहकर बस से उतार लिया।

भाविका चौधरी कौन है?

भाविका चौधरी बाड़मेर की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 83,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

उन्हें किस मामले में पकड़ा गया है?

उन्हें 150 ग्राम एमडी ड्रग्स (मेथेड्रोन) के साथ राजस्थान रोडवेज की बस में गिरफ्तार किया गया है।

यह गिरफ्तारी कहां हुई?

जालोर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में चितलवाना पुलिस ने उन्हें पकड़ा।

क्या भाविका ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, वह एमडी को गुजरात ले जाकर सप्लाई करने वाली थी।

आगे की कार्रवाई क्या है?

पुलिस और एफएसएल टीम मामले की पूछताछ और जांच कर रही है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा हो सकता है।