Asaduddin Owaisi: ‘हमें TRF के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए..’, सर्वदलीय बैठक के बाद सामने आया AIMIM चीफ का बयान

Asaduddin Owaisi: 'हमें TRF के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए..', सर्वदलीय बैठक के बाद सामने आया AIMIM चीफ का बयान

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 02:43 PM IST

Asaduddin Owaisi Statement/ Image Credit: @AHindinews

HIGHLIGHTS
  • सर्वदलीय बैठक पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
  • मैंने #ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है -
  • मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाना चाहिए

Asaduddin Owaisi: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को देश की सुरक्षा स्थिति और चल रहे सैन्य अभियानों की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना द्वारा चलाया जा रहा विशेष सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। बैठक खत्म होने के बाद उसमें शामिल नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Read More: Blast in Pakistan Latest News: लाहौर, करांची ही नहीं इन 9 शहरों में हुए धमाके, दहशत में लोग, पाकिस्तानी सेना ने भारत पर लगाया आरोप

सर्वदलीय बैठक के बाद, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैंने #ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।”

Read More: Rajnath Singh Statement on Operation Sindoor: “जारी है ऑपरेशन सिंदूर, अब तक 100 आतंकी ढेर” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘सर्वदलीय बैठक में सरकार ने जो भी कहा है, वो हम सब ने सुना है। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्षा से जुड़ी कई गोपनीय बातें हैं, जो हम सामने नहीं रख सकते हैं। हमने भी सर्वदलीय बैठक में कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब सरकार के साथ हैं और देशहित में सरकार के साथ रहेंगे।’ वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि, हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते… सबने सपोर्ट किया.।

Read More: Lance Naik Dinesh Kumar Martyred: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की खुशी के बीच पसरा मातम, पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ हरियाणा का लाल 

सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। सभी ने कहा कि हम एकजूटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे…मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।”

Read More: All Party Meeting On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय एकजुटता! दिल्ली में खत्म हुई ऑल पार्टी मीटिंग, विपक्ष ने कहा- हम सरकार के साथ हैं

सर्वदलीय बैठक में राजनाथ सिंह ने बैठक में बताया कि इस ऑपरेशन के तहत अब तक 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। रक्षा मंत्री ने कहा की देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों का सफाया करना है। सेना पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और हमें हमारे जवानों पर गर्व है।

 

"ऑपरेशन सिंदूर" क्या है?

"ऑपरेशन सिंदूर" भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद के खात्मे के लिए चलाया जा रहा एक विशेष सैन्य अभियान है।

"सर्वदलीय बैठक" का उद्देश्य क्या था?

"सर्वदलीय बैठक" का उद्देश्य देश की सुरक्षा स्थिति और ऑपरेशन सिंदूर पर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी देना और एकजुटता दिखाना था।

क्या विपक्ष ने "ऑपरेशन सिंदूर" का समर्थन किया है?

जी हां, सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि “हम संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार के साथ हैं।”

"सर्वदलीय बैठक" में कौन-कौन से नेता शामिल हुए थे?

सरकार की ओर से राजनाथ सिंह, अमित शाह, किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा उपस्थित थे, जबकि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, और असदुद्दीन ओवैसी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।