Asaduddin Owaisi Statement/ Image Credit: @AHindinews
Asaduddin Owaisi: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों को देश की सुरक्षा स्थिति और चल रहे सैन्य अभियानों की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना द्वारा चलाया जा रहा विशेष सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। बैठक खत्म होने के बाद उसमें शामिल नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
सर्वदलीय बैठक के बाद, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैंने #ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।”
#WATCH | Delhi | After the all-party meeting, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “I have complimented our armed forces and the government for #OperationSindoor. I also suggested that we should run a global campaign against the Resistance Front (TRF). I also suggested that the… pic.twitter.com/cPca9t6IHA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘सर्वदलीय बैठक में सरकार ने जो भी कहा है, वो हम सब ने सुना है। साथ ही उन्होंने बताया कि रक्षा से जुड़ी कई गोपनीय बातें हैं, जो हम सामने नहीं रख सकते हैं। हमने भी सर्वदलीय बैठक में कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सब सरकार के साथ हैं और देशहित में सरकार के साथ रहेंगे।’ वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि, हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते… सबने सपोर्ट किया.।
#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते…सबने सपोर्ट किया… pic.twitter.com/l6sfKo75gB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। सभी ने कहा कि हम एकजूटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे…मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।”
#WATCH दिल्ली: सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन… pic.twitter.com/IrdwEvJGul
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सर्वदलीय बैठक में राजनाथ सिंह ने बैठक में बताया कि इस ऑपरेशन के तहत अब तक 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। रक्षा मंत्री ने कहा की देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों का सफाया करना है। सेना पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और हमें हमारे जवानों पर गर्व है।