अरुणाचल के लोंगडिंग जिले में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पथराव, पुलिस अधीक्षक घायल |

अरुणाचल के लोंगडिंग जिले में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पथराव, पुलिस अधीक्षक घायल

अरुणाचल के लोंगडिंग जिले में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पथराव, पुलिस अधीक्षक घायल

:   Modified Date:  March 28, 2024 / 09:32 PM IST, Published Date : March 28, 2024/9:32 pm IST

ईटानगर, 28 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान लोंगडिंग जिले में बृहस्पतिवार को हिंसा भड़क गई जिसमें पुलिस अधीक्षक घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोंगडिंग के उपायुक्त बेकिर न्योरक ने बताया कि पोंगचौ-वक्का सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार गंगदिआप गैंगसा का नामांकन निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया जिससे आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया।

उपायुक्त ने बताया कि लोंगडिंग के पुलिस अधीक्षक डेकियो गुमजा के चेहरे पर चोटें आईं। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है।’’

न्योरक ने बताया कि सहायक खनिज विकास अधिकारी (एएमडीओ) के पद पर कार्यरत गैंगसा ने चुनाव की घोषणा से पहले सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।

उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है,जो विचाराधीन है।

उपायुक्त ने कहा, ‘‘ उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था और मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इस आधार पर उनका नामांकन खारिज किया गया है।’’

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एकसाथ ही होंगे। 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों – अरुणाचल वेस्ट और अरुणाचल ईस्ट- के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।

भाषा शोभना माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)