यूट्यूब चैनल पर दर्शकों की संख्या में कमी आने पर छात्र ने जान दी |

यूट्यूब चैनल पर दर्शकों की संख्या में कमी आने पर छात्र ने जान दी

यूट्यूब चैनल पर दर्शकों की संख्या में कमी आने पर छात्र ने जान दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 21, 2022/8:45 pm IST

हैदराबाद, 21 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में अपने यूट्यूब चैनल के दर्शकों की संख्या घटने के कारण बृहस्पतिवार को 23 वर्षीय एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक युवक आईआईआईटीएम ग्वालियर में पढ़ाई कर रहा था और उसने बृहस्पतिवार सुबह एक रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

सैदाबाद पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें छात्र ने लिखा है कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शकों की संख्या में कमी और माता-पिता द्वारा करियर संबंधी सलाह नहीं दिए जाने से निराश था।

अधिकारी के मुताबिक युवक यहां एक अपार्टमैंट में रहता था और मौजूदा समय में ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए ही पढ़ाई कर रहा था। छात्र अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो गेम से संबंधित सामग्री को अपलोड करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers