तेलंगाना सरकार ने जलमल शोधन के वास्ते केंद्र से 2850 करोड़ रूपये मांगे |

तेलंगाना सरकार ने जलमल शोधन के वास्ते केंद्र से 2850 करोड़ रूपये मांगे

तेलंगाना सरकार ने जलमल शोधन के वास्ते केंद्र से 2850 करोड़ रूपये मांगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : June 23, 2022/8:13 pm IST

हैदराबाद, 23 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार ने शहर में जलमल शोधन संयंत्र तथा जलमल निकासी नेटवर्क की स्थापना के लिए केंद्र से अमृत (अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन) 2.0 के तहत 2850 करोड़ रूपये आवंटित करने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय शहरी एवं आवास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को सौंपे ज्ञापन में तेलंगाना के नगर निगम प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री के. टी. रामाराव ने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए जरूरी कुल निवेश 8,684.54 करोड़ रूपये का होगा और राज्य सरकार दो-तिहाई हिस्सा का वहन करेगी।

उन्होंने ज्ञापन में कहा कि इन निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने से यह सुनिश्चित होगा कि हैदराबाद अर्बन एग्ग्लोमेरेशन (हैदराबाद शहरी समूह) में जल-मल का शत-प्रतिशत प्रसंस्करण हो सके।

केंद्रीय मंत्री को सौंपे एक अन्य पत्र में रामाराव ने कहा कि तेलंगाना सरकार मेट्रो रेल एवं एमएमटीएस (मल्टी मॉडल परिवहन प्रणाली) की फीडर सेवा के तौर पर स्मार्ट शहरी गतिशीलता समाधान के विकल्प को भी खंगाल रही है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers