पार्किंग संचालक ने बुजुर्ग दंपति को उनकी कार समेत क्रेन से उठाया |

पार्किंग संचालक ने बुजुर्ग दंपति को उनकी कार समेत क्रेन से उठाया

पार्किंग संचालक ने बुजुर्ग दंपति को उनकी कार समेत क्रेन से उठाया

:   Modified Date:  March 21, 2024 / 01:14 AM IST, Published Date : March 21, 2024/1:14 am IST

नोएडा, 20 मार्च (भाषा) औद्योगिक शहर नोएडा में पार्किंग संचालकों की दबंगई आये दिन सामने आती रहती है। उनकी दबंगई का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो गया।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपति कार में बैठे हुए है। पार्किंग संचालक जबरन उनकी कार को दंपति सहित क्रेन से उठा कर ले जा रहे है। नोएडा शहर में की गई पार्किंग संचालकों की दबंगई को लेकर शहर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

वहीं, नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में कठोर कदम उठाते हुए पार्किंग का संचालन करने वाली कंपनी मैसर्स एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन को नोटिस दिया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सुमन राज के अनुसार कंपनी को काली सूची में डालने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है, तथा उसे काली सूची में डाला गया है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार क्रेन संचालक के इस कृत्य से नोएडा प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई है। अधिकारियों के अनुसार कई बार उक्त एजेंसी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही थी।

भाषा सं, राजकुमार रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)