बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म, जानिए कब से होगी शुरुआत.. स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

child vaccination: नई दिल्ली। देश में बच्चों की कोरोना वैक्सीनेशन का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक अगस्त में बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है।

पढ़ें- मारुति ला रही अपने दो पॉपुलर मॉडल की CNG वेरिएंट, एडवांस फीचर्स के साथ शानदार माइलेज

मंडाविया ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि सरकार अगले महीने बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकती है।

पढ़ें – देश में बीते 24 घंटे में 42,363 लोगों ने कोरोना को दी मात, 415 की गई जान, 29,689 नए केस

child vaccination: विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण को कमरजोर करने और देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में बच्चों के लिए वैक्सीन एक बड़ा कदम होगा।

पढ़ें- अगस्त में टोटल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी बैंकिंग काम.. देखें छुट्टियों की सूची

इससे पहले मंडाविया ने मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कहा था कि भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला ने बच्चों पर टीकों का परीक्षण शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इसमें सफलता मिलेगी और बच्चों के लिए भी टीका उपलब्ध हो जाएगा।

पढ़ें- अब इन छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स नहीं दे सकेंगे स्कूल, CBSE ने दिए निर्देश

बीते दिनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी है कि बच्‍चों के लिए कोरोना वैक्‍सीन सितंबर तक लांच की जा सकती है।