दिल्ली यात्रा के दौरान खाली मंत्री पदों को भरने पर कोई चर्चा नहीं होगी : बोम्मई |

दिल्ली यात्रा के दौरान खाली मंत्री पदों को भरने पर कोई चर्चा नहीं होगी : बोम्मई

दिल्ली यात्रा के दौरान खाली मंत्री पदों को भरने पर कोई चर्चा नहीं होगी : बोम्मई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 7, 2021/1:06 pm IST

बेंगलूरू, सात सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री वसवराज बोम्मई ने अपनी नयी दिल्ली यात्रा से पहले मंगलवार को कहा कि इस बार यात्रा में उनकी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चार रिक्त कैबिनेट पदों को भरने को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी ।

बोम्मई से नयी दिल्ली की उनकी यात्रा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक को लेकर सवाल पूछा गया था ।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अभी तक मुलाकात (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) का कोई कार्यक्रम नहीं है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की पुत्री के विवाह के प्रीतिभोज में उनसे मुलाकात के दौरान मैं उनसे बातचीत करूंगा ।’’

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान, चार रिक्त कैबिनेट पदों को भरने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से कोई चर्चा नहीं होगी। गौरतलब है कि कर्नाटक सरकार में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है। फिलहाल 30 मंत्री हैं तथा चार कैबिनेट मंत्री पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों को लेकर कई दिग्गज प्रयासरत बताये जाते हैं और इसके कारण बोम्मई पर कैबिनेट विस्तार को लेकर दबाव भी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली जा रहे हैं ।

भाषा दीपक दीपक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers