जम्मू के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से तीन की मौत, दो लापता |

जम्मू के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से तीन की मौत, दो लापता

जम्मू के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से तीन की मौत, दो लापता

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 06:06 PM IST, Published Date : April 30, 2024/6:06 pm IST

जम्मू, 30 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन और बनिहाल के बीच भारी बारिश और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और उफनते नालों में दो अन्य लोग बह गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद शफी (65) और मुमीरा बानो (17) सोमवार को रियासी में देवल और डुंगा नाले को पार करते समय दुर्घटनावश उनमें गिर गए।

उन्होंने बताया कि शफी का शव बरामद कर लिया गया है और बानो के शव की तलाश की जा रही है। बानो रियासी के माहौर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी।

इस बीच, एक अन्य व्यक्ति, के.के. शर्मा, जम्मू के गढ़ीगढ़ में एक नाला पार करते समय डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवक उनके शव की तलाश कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में मल्लन-डेसा निवासी फिरदौस अहमद (13) का शव मंगलवार सुबह कुंड नाले से मिला। उन्होंने बताया कि वह नाला पार कर रहा था तभी तेज धार में बह गया।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में, रामबन जिले के करूल इलाके में एक पहाड़ी से लुढ़कते पत्थर की चपेट में आने के बाद करूल निवासी याकूद मीर (13) नदी में गिर गया। मीर का शव बरामद कर लिया गया है।

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और जलाशयों का जल स्तर बढ़ गया है। इससे पहले किश्तवाड़ और रामबन जिलों में कम से कम दो दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में चार स्कूली बच्चों और दो महिलाओं को स्थानीय लोगों ने सोमवार शाम को मेंढर क्षेत्र के कलार मोडा ओडा गांव में तब बचाया जब वे एक नाले को पार करते समय अचानक उसके उफना जाने से फंस गए थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को मौसम में सुधार आया है और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए शुरू करने का काम तेज कर दिया गया है। हालांकि, राजमार्ग अभी भी वाहनों के लिए बंद है। राजमार्ग को मेहर, पंथियाल, मौम पासी और किश्तवारी पथेर सहित कई स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers