शिकार के कारण पिछले तीन वर्ष में मरने वाले बाघों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई : सरकार |

शिकार के कारण पिछले तीन वर्ष में मरने वाले बाघों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई : सरकार

शिकार के कारण पिछले तीन वर्ष में मरने वाले बाघों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई : सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : November 29, 2021/4:50 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) देश में पिछले तीन वर्षो में शिकार के कारण मरने वाले बाघों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है जबकि इसी कारण से मरने वाले हाथियों की संख्या बढ़ी है। लोकसभा को सोमवार को यह जानकारी दी गई ।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि पिछले तीन वर्ष में शिकार के कारण 58 बाघों की मौत हुई जिसमें वर्ष 2020 में सात बाघों की मौत हुई तथा वर्ष 2019 में 17 तथा 2018 में 34 बाघों की मौत हुई ।

वन्यजीवन अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के आंकड़ों को साझा करते हुए चौबे ने कहा कि 2020-21 में शिकार के कारण 14 हाथियों की मौत हुई जबकि 2019-20 में छह हाथियों और 2018-19 में नौ हाथियों की शिकार के कारण मौत हुई थी ।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers