गौतमनगर बुद्ध नगर में यातायात पुलिस ने काटे 6,539 चालान |

गौतमनगर बुद्ध नगर में यातायात पुलिस ने काटे 6,539 चालान

गौतमनगर बुद्ध नगर में यातायात पुलिस ने काटे 6,539 चालान

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : March 27, 2024/10:07 pm IST

नोएडा(उप्र), 27 मार्च (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले की यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन करने पर बुधवार को 6,539 चालान काटे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को जिला यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-125 के गोल चक्कर, मॉडल टाउन, एनआईबी सेक्टर-62 के पास ‘नो पार्किंग’ में वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 27 वाहनों को जब्त किया गया तथा 15 वाहनों पर पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। यादव ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले में 4290, बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर 177, दोपहिया वाहन पर तीन लोगों के सवार होने पर 98 , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 67, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 670, विपरीत दिशा से वाहन चलाने पर 403, ध्वनि प्रदूषण फैलाने के मामले में 49, वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में 41 ,दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने के 198, लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर 82 चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 72, तेज गति से वाहन चलाने पर 306, तथा अन्य 392 चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि कुल 6,539 चालान काटे गए और 27 वाहनों को जब्त किया गया। भाषा सं.

धीरजधीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers