कोलकाता हवाई अड्डा पर एक दुर्घटना में दो विमानों के पंख क्षतिग्रस्त |

कोलकाता हवाई अड्डा पर एक दुर्घटना में दो विमानों के पंख क्षतिग्रस्त

कोलकाता हवाई अड्डा पर एक दुर्घटना में दो विमानों के पंख क्षतिग्रस्त

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 07:35 PM IST, Published Date : March 27, 2024/7:35 pm IST

कोलकाता, 27 मार्च (भाषा) कोलकाता हवाई अड्डा पर बुधवार को एक दुर्घटना में दो विमानों के पंख आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ के एक विमान के पंख ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ के विमान से टकराये जिसमें दोनों विमानों के पंख क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे में शामिल इंडिगो के पायलट को उड़ान कार्य में नहीं लगाने को कहा है।

हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि रनवे के पास के ‘टैक्सीवे’ पर करीब 11 बजे पूर्वाह्न के समय यह दुर्घटना हुई। एयर एक्सप्रेस के विमान को कोलकाता से चेन्नई के लिए उड़ान भरनी था जबकि इंडिगो के विमान को दरभंगा के लिए रवाना होना था।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना के वक्त दोनों ही विमान में यात्री मौजूद थे। लेकिन किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि दोनों विमानों के पंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers