Two brothers who took a bath in a pond died due to electrocution

तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत, गांव में पसरा मातम

तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की बिजली का करंट लगने से मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 25, 2021/1:16 am IST

brothers died due to electrocution Jharkhand

मेदिनीनगर (झारखंड)। झारखंड में पलामू जिले के आज पांकी थानाक्षेत्र के कुसङी गांव में तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की शनिवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : ‘कका अभी जिंदा हे’ जानिए सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान क्यों कही ये बात

पांकी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि छविनाथ सिंह के दो बेटों गुंजन कुमार (5) और दीपक कुमार (3 वर्ष) गांव के तालाब में नहाने के लिए जैसे ही उतरे, वैसे ही पानी में बिजली का प्रवाह होने के चलते उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : जिला बदर करने पुलिस ने बनाई गुंडे बदमाशों की सूची, लिस्ट में कांग्रेस नेता और इंटक अध्यक्ष का नाम भी शामिल

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक तालाब में बिजली प्रवाहित तार से दो युवक मछली मार रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चे तालाब में नहाने पहुंच गये और जैसे ही दोनों तालाब में उतरे उनकी करंट लगने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : IBC24 की खबर का असर! खबर प्रसारित किए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने जर्जर स्कूल भवनों के मरम्मत के लिए दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि दोनों की मौत होने के बाद से आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  विधानसभा चौक के पास नकली शराब बनाने की अवैध कारखाने का भांडाफोड़, ढाई लाख रुपए की शराब जब्त

 
Flowers