शादी के दो दिन बाद दूल्हे की मौत, अब मेहमान, सब्जी विक्रेता, हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

शादी के दो दिन बाद दूल्हे की मौत, अब मेहमान, सब्जी विक्रेता, हलवाई समेत 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - June 30, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

पटना। पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, ​तमिलनाडु के बाद अब दूसरे राज्यों में कोरोना के आंकड़े दोगुने रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। बिहार में सामने आए एक मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More News: युवक द्वारा आत्मदाह के प्रयास पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने साधा निशाना, युवाओं को विश्वासघात की आग में धकेलने का आरोप

कोरोना संकट के बीच बिहार में प्रशासन की अनुमति के बाद धड़ल्ले से शादियां हो रही है। इस बीच लापरवाही के चलते कोरोना का विस्फोट हुआ है। दरअसल ताजा मामला पटना जिले के पालीगंज का है। यहां शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। वहीं, अब 15 दिनों बाद उस शादी में गए लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए जा रहे हैं। अब तक 100 से ज्यादा मेहमानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Read More News: प्रदेश में 43 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, अकेले रायपुर में 41 मरीजों की पुष्टि, 19 छात्र भी पाए गए पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शादी में शामिल हुए साढ़े 300 लोगों का सैंपल तीन-चार दिन पहले ही जांच के लिए गया था। जिनमें से 100 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इनमें मेहमान, बाराती, हलवाई, फोटोग्राफर से लेकर किराना और सब्जी विक्रेता तक शामिल हैं।

Read More News: आमिर खान के स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित, एक्टर ने पोस्ट कर दी जानकारी और अपनी मां के लिए मांगी दुआ’

अधिकारियों के मुताबिक, डीहपाली गांव निवासी एक युवक की 15 जून को शादी हुई थी। बताया जाता है कि युवक दिल्ली से हाल में ही अपनी कार से आया था। वो वहां एक निजी कंपनी में इंजीनियर था। वहीं शादी के दूसरे दिन यानी 17 जून को पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वहीं हालत बिगड़ने पर पटना भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read More News: खुशखबरी: प्रदेश का एक और जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिले के सभी मरीज हुए स्वस्थ