केरल में चलती लॉरी से लोहे की चादरों का ढेर गिरने से दो लोगों की मौत |

केरल में चलती लॉरी से लोहे की चादरों का ढेर गिरने से दो लोगों की मौत

केरल में चलती लॉरी से लोहे की चादरों का ढेर गिरने से दो लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : September 16, 2022/2:58 pm IST

त्रिशूर (केरल), 16 सितंबर (भाषा) मध्य केरल के त्रिशूर जिले में पुन्नायुरकुलम के निकट शुक्रवार को चलती लॉरी से लोहे की चादरों का एक ढेर गिरने के कारण दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुहम्मद अली और शाजी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, एक व्यक्ति सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहा था, जबकि दूसरा लॉरी के पीछे स्कूटर चला रहा था।

पुलिस के अनुसार, लॉरी कोझिकोड से एर्नाकुलम की ओर जा रही थी और अचानक भारी चादरों का पूरा ढेर उन दोनों पर गिर गया।

हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिल कर दोनों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद लॉरी चालक मौके से फरार हो गया, जबकि उसके सहायक को हिरासत में लिया गया है।

भाषा फाल्गुनी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers