चोरी गई दो मूर्तियों के अमेरिकी संग्रहालय में होने का पता चला, तमिलनाडु की मूर्ति शाखा ने दावा किया |

चोरी गई दो मूर्तियों के अमेरिकी संग्रहालय में होने का पता चला, तमिलनाडु की मूर्ति शाखा ने दावा किया

चोरी गई दो मूर्तियों के अमेरिकी संग्रहालय में होने का पता चला, तमिलनाडु की मूर्ति शाखा ने दावा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 12, 2022/3:50 pm IST

चेन्नई, 12 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु की मूर्ति शाखा सीआईडी ने राज्य से चुरायी गई दो मूर्तियों के एक अमेरिकी संग्रहालय में होने का पता लगाया है और उन्हें स्वदेश वापस लाने की मांग करते हुए दस्तावेज सौंपे हैं।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि तिरूवरूर जिले के अलाथुर के श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर की योगनरसिम्हा और गणेश की दो प्राचीन मूर्तियां अमेरिका में मिसूरी प्रांत के कंसास सिटी के नेल्सन एटकिंस संग्रहालय में होने का पता चला है। शाखा ने दावा किया कि ये मूर्तियां करीब 50 साल पहले चुरायी गयी थीं और उनकी जगह नकली मूर्तियां रख दी गयी थीं।

पुलिस महानिदेशक (मूर्ति शाखा) के जयंत मुरली ने कहा, ‘‘ हमारी जांच के निष्कर्ष के आधार पर हमने इन मूर्तियों पर अपना स्वामित्व साबित करते हुए सरकार को कागजात सौंपे हैं ताकि वह इन मूर्तियों को तमिलनाडु वापस लाने के वास्ते ये कागजात अमरिका को भेजे। ’’

मूर्ति शाखा को यूनेस्को संधि के तहत इन मूर्तियों के शीघ्र मिल जाने और उन्हें वेणुगोपाल मंदिर में पुन: स्थापित किए जाने की उम्मीद है।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)