बारासात (पश्चिम बंगाल), 21 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को अज्ञात लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में एक बुजुर्ग महिला समेत राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के दो समर्थकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
टीएमसी ने इस हमले के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, जबकि भाजपा ने आरोप लगाया कि यह घटना राज्य में सत्तारूढ़ दल के भीतर अंदरूनी कलह का नतीजा है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना हरोआ थाना क्षेत्र के तंगरा मारी में हुई।
मृतकों की पहचान 75 वर्षीय लक्ष्मी बाला मंडल और 25 वर्षीय संन्यासी सरदार के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
भाषा कृष्ण सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)