केंद्रीय बजट में वेतनभोगी सहित विभिन्न वर्गों की आकांक्षाओं को शामिल किया गया : सावंत |

केंद्रीय बजट में वेतनभोगी सहित विभिन्न वर्गों की आकांक्षाओं को शामिल किया गया : सावंत

केंद्रीय बजट में वेतनभोगी सहित विभिन्न वर्गों की आकांक्षाओं को शामिल किया गया : सावंत

:   Modified Date:  February 1, 2023 / 07:38 PM IST, Published Date : February 1, 2023/7:38 pm IST

पणजी, एक फरवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को 2023-24 के केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वेतनभोगी वर्ग सहित समाज के विभिन्न तबकों की आकांक्षाओं को पूरा करता है।

उन्होंने बजट को लोकोन्मुखी बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है।

सावंत ने ट्वीट किया, “यह बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के उद्देश्य को प्रतिध्वनित करता है। मैं निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए लोगों का बजट पेश किया।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सावंत ने कहा कि बजट में स्टार्ट-अप के साथ ही विनिर्माण क्षेत्र पर भी जोर दिया गया है।

भाषा अविनाश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers