संप्रग ने अर्थव्यवस्था की बेहतर तस्वीर दिखाने के लिए रिजर्व बैंक पर दबाव डाला: अनुराग ठाकुर |

संप्रग ने अर्थव्यवस्था की बेहतर तस्वीर दिखाने के लिए रिजर्व बैंक पर दबाव डाला: अनुराग ठाकुर

संप्रग ने अर्थव्यवस्था की बेहतर तस्वीर दिखाने के लिए रिजर्व बैंक पर दबाव डाला: अनुराग ठाकुर

:   Modified Date:  April 16, 2024 / 08:39 PM IST, Published Date : April 16, 2024/8:39 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान आर्थिक विकास का भ्रम पैदा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक पर दबाव डाला।

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव द्वारा अपने संस्मरणों में किए गए खुलासों का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘2004 से 2014 तक, शासन की आड़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संप्रग ने एक बड़ा भ्रम फैलाया और अटल बिहारी वाजपेयी जी की सफल अर्थव्यवस्था को आर्थिक निराशा में बदल दिया।’

सुब्बाराव ने अपनी हालिया पुस्तक ‘जस्ट ए मर्सिनरी?: नोट्स फ्रॉम माई लाइफ एंड करियर’ में कहा है कि प्रणब मुखर्जी और पी चिदंबरम ब्याज दरों को कम करने एवं विकास की बेहतर तस्वीर पेश करने के लिए रिजर्व बैंक पर दबाव डालते थे।

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर ने अपने संस्मरण में यह भी लिखा है कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के महत्व पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में समझ और संवेदनशीलता की कमी थी।

ठाकुर ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘उन्होंने मंदी को छिपाने के लिए रिजर्व बैंक पर कब्जा कर लिया, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अत्यधिक महंगाई की पृष्ठभूमि के बीच विकास का भ्रम पैदा किया। वह युग, जिसे ‘खोया हुआ दशक’ कहा जाता है, कुप्रबंधन में उनकी (संप्रग) महारत का प्रदर्शन था।’

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘अगर कुशासन तथा भ्रष्टाचार के लिए कोई पदक होता, तो संप्रग उर्फ ​​​​इंडी गठबंधन निस्संदेह एक सार्वभौमिक रिकॉर्ड स्थापित करेगा।’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)