उत्तराखंड : रीठा साहिब के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 25 घायल |

उत्तराखंड : रीठा साहिब के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 25 घायल

उत्तराखंड : रीठा साहिब के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 25 घायल

:   Modified Date:  June 19, 2023 / 12:49 PM IST, Published Date : June 19, 2023/12:49 pm IST

देहरादून, 19 जून (भाषा) उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक बस के पलट जाने से उसमें सवार पंजाब के करीब 25 सिख श्रद्धालु घायल हो गए । इनमें से सात की हालत गंभीर बतायी जा रही है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना रविवार देर रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर धौन के पास हुई ।

घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया । घायलों को चंपावत जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जिनमें से सात की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया।

दुर्घटना के समय बस में लगभग 50 तीर्थयात्री सवार थे जो चंपावत में ही रीठा साहब गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद पंजाब के रोपड़ जिले के रूपनगर क्षेत्र में स्थित अपने घर लौट रहे थे ।

भाषा दीप्ति मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)