Rainfall Alert : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पांच दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश की चेतवानी, अलर्ट जारी
पांच दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश की चेतवानी : Weather patterns will change again, warning of heavy rain for five days
Weather Update
नई दिल्लीः Weather patterns will change again देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 9 अप्रैल तक यानी कि पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी हो सकती है। हालांकि कई राज्यों में हीटवेव की भी स्थिति रहेगी।
Weather patterns will change again मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में मौजूद है, जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में लगभग लंबे समय तक एक ट्रफ के साथ बना हुआ है। इसकी वजह से कई जगह मौसम पर असर पड़ सकता है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 5, 6, 10 और 11 अप्रैल को व उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक हल्की बारिश व बर्फबारी होने वाली है। वहीं, राजस्थान में भी 5, 6, 10, 11 और 11 अप्रैल को हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है।
इन राज्यों में भी बदलेगा मौसम
इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक तेज आंधी तूफान, बिजली कड़कना और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिहार में भी सात और आठ अप्रैल व झारखंड में छह से नौ अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान आने की संभावना है।
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 52 फीसदी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Facebook



