पश्चिम बंगाल चुनाव: माकपा ने निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता पर उठाया सवाल | West Bengal elections: CPI(M) questions election commission's transparency

पश्चिम बंगाल चुनाव: माकपा ने निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता पर उठाया सवाल

पश्चिम बंगाल चुनाव: माकपा ने निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता पर उठाया सवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 8, 2021/7:27 pm IST

कोलकाता, आठ अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल माकपा सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठाया और दावा किया कि अगर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा को बहुमत नहीं मिलता है तो ये दोनों पार्टियां हाथ मिला सकती हैं।

मिश्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वामदलों, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के संयुक्त मोर्चे द्वारा चुनाव में धांधली की कई शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद किसी भी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया और निर्वाचन आयोग केवल “तृणमूल और भाजपा को खुश करने में” लगा हुआ है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “संयुक्त मोर्चा राज्य में सरकार बनाने के लिए लड़ रहा है। खंडित जनादेश की स्थिति में आपको तृणमूल और भाजपा भी सरकार बनाने के वास्ते हाथ मिलाते हुए दिखेंगे।”

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)