येदियुरप्पा के बेटे और पुत्रवधू के पास 73.71 करोड़ रुपये की संपत्ति |

येदियुरप्पा के बेटे और पुत्रवधू के पास 73.71 करोड़ रुपये की संपत्ति

येदियुरप्पा के बेटे और पुत्रवधू के पास 73.71 करोड़ रुपये की संपत्ति

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 07:56 PM IST, Published Date : April 18, 2024/7:56 pm IST

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के बेटे और सांसद बी.वाई. राघवेंद्र ने अपने चुनावी हलफनामे में उनके और उनकी पत्नी के पास 73.71 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है।

शिवमोगा से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को दाखिल नामांकन पत्र के साथ संलग्न हलफनामे में राघवेंद्र ने बताया कि उनके नाम पर 31.09 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी तेजस्विनी के नाम पर 2.95 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।

तीन बार के सांसद राघवेंद्र के नाम पर 24.76 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जिनमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यिक और रिहायशी भवन शामिल हैं। उनकी पत्नी भी 14.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालकिन हैं।

दंपति पर कुल 13.61 करोड़ रुपये की देनदारी भी है।

राघवेंद्र (50) ने घोषणा की है कि उन्होंने ‘बिजनेस मैनजमेंट’ में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और उनके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राघवेंद्र ने बताया है कि उनके नाम पर एक लाख रुपये कीमत की एम्बेस्डर कार, 41.32 लाख रुपये की एक टोयटा फार्च्यूनर और 2.45 लाख रुपये कीमत का एक ट्रैक्टर है।

राघवेंद्र ने घोषणा की है कि उनके पास 98.83 लाख रुपये कीमत का सोना, चांदी और हीरे हैं जबकि उनकी पत्नी के पास मौजूद गहनों की कीमत 1.13 करोड़ रुपये है।

भाषा धीरज शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)