दिवाली पर मात्र 101 रु में मिल रहा Vivo का ये महंगा स्मार्टफोन, कंपनी ने पेश किया ये खास ऑफर

दिवाली पर मात्र 101 रु में मिल रहा Vivo का ये महंगा स्मार्टफोन, कंपनी ने पेश किया ये खास ऑफर Vivo smartphone is getting only Rs 101 on Diwali

दिवाली पर मात्र 101 रु में मिल रहा Vivo का ये महंगा स्मार्टफोन, कंपनी ने पेश किया ये खास ऑफर

Vivo smartphone is getting only Rs 101 on Diwali

Modified Date: November 29, 2022 / 06:41 am IST
Published Date: October 17, 2022 9:31 pm IST

Vivo smartphone is getting only Rs 101 on Diwali: फेस्टिवल से कुछ दिन पहले वीवो ने दिवाली ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन वीवो एक्स80 सीरीज, वी25 सीरीज, वाई75 सीरीज, वाई35 आदि के लिए बिग जॉय दिवाली ऑफर की घोषणा की है। बिग जॉय दिवाली ऑफर पहले ही शुरू हो चुके हैं और 31 अक्टूबर तक वैध रहेंगे।

मात्र 101 रुपये में स्मार्टफोन खरीदने का मौका
वीवो विभिन्न ऑफर दे रहा है। बिग जॉय दिवाली सेल के दौरान कैशबैक, एक्सटेंडेड वारंटी और बहुत कुछ। सबसे रोमांचक हिस्सा यह है कि वीवो सिर्फ 101 रुपये में स्मार्टफोन पेश करेगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट दिवाली और अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान वीवो के अलग-अलग स्मार्टफोन पहले से ही भारी छूट पर लिस्ट है। आइए देखें कि वीवो अपनी बिग जॉय दिवाली सेल के दौरान क्या ऑफर और छूट दे रहा है।

Read more: Hyundai Diwali 2022 Discount: दिवाली पर ये कंपनी दे रही शानदार ऑफर, मिल रही भारी छूट, जल्द उठाएं फायदा 

 ⁠

वीवो बिग जॉय दिवाली सेल ऑफर
बिग जॉय दिवाली सेल के दौरान वीवो पर कई ऑफर्स चल रहे हैं। कंपनी ने X, V और Y सीरीज के फोन के लिए अलग-अलग ऑफर्स की घोषणा की है।

Vivo smartphone is getting only Rs 101 on Diwali: ऑफर अवधि के दौरान, उपभोक्ता आईसीआईसीआई या एसबीआई ईएमआई विकल्पों के साथ वीवो एक्स80 या एक्स80 प्रो पर 8,000 रुपये तक कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, अगर राशि का पूरा भुगतान किया जाता है तो कंपनी अपने एक्स सीरीज फोन पर छह महीने की अतिरिक्त वारंटी देगी।

Read more: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल संचालक सहित 6 युवतियां गिरफ्तार 

क्या है वीवो 101 रुपये का स्मार्टफोन ऑफर?
वीवो ने एक रोमांचक ऑफर की घोषणा की है जिसके द्वारा एक खरीदार वीवो फोन को सिर्फ 101 रुपये में प्राप्त कर सकता है। ऑफर के अनुसार, एक खरीदार एक्स या वाई सीरीज फोन घर ले जाने के लिए केवल 101 रुपये का प्रारंभिक भुगतान कर सकता है।

हालांकि, कंपनी ने बाद की प्रक्रिया का उल्लेख नहीं किया है जिसके लिए आपको अपने नजदीकी रिटेलर से संपर्क करना होगा। हम उम्मीद करते हैं कि वीवो 101 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ इन प्रोडक्टकी ईएमआई कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में