सलमान के घर क्यों लगी पैसा मांगने वालों की लाइन !

सलमान के घर क्यों लगी पैसा मांगने वालों की लाइन !

सलमान के घर क्यों लगी पैसा मांगने वालों की लाइन !
Modified Date: December 4, 2022 / 12:37 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:37 am IST

 

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट फ्यूज हो गई है  और इस बात को सलमान खान भी मान चुके हैं लेकिन उनके साथ इतना बुरा होगा ये किसी ने सोचा नहीं था…खबरों की मानें उम्मीद की जा रही थी कि ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 करोड़ का कारोबार करेगी लेकिन अफसोस फिल्म ने सिर्फ 120 करोड़ का ही बिजनेस किया है जिसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स सलमान खान के घर पहुंच गए पैसे मांगने के लिए …जी हां सूत्रों की मानें तो सलमान ने उन्हें 55 करोड़ देने का वादा किया था…हालांकि उम्मीद थी कि फिल्म 300 करोड़ से उपर का बिजनेस करेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं…ऐसे में घबराए परेशान डिस्ट्रीब्यूटर्स हाल ही में सलमान खान के घर गए थे.

जहां सलममान से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई…लेकिन उनके पापा सलीम खान ने भरोसा दिलाया है कि उनके नुकासान की भरपाई कर दी जाएगी…वैसे हम आपको बतादेंकि सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है कि शूटिंग में बिजी हो गए हैं क्योंकि उनकी पूरी उम्मीद अब इसी फिल्म पर टिकी हुई हैं….सोर्सेस की मानें तो सलमान की ये फिल्म एक सच्ची घटना से इंस्पायर होगी….कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ऐसी चीजें देखने को मिलने वाली हैं जो लोगों ने आज तक फिल्मों में नहीं देखी होगी.

 ⁠

हालांकि बाहुबली-2 देखने के बाद लोगों की एक्सपेक्टेशन इतना हाई हो गया है कि फिल्मी फैन्स को कोई भी फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आ रही हैं ऐसे में हर निर्माता निर्देशक अपनी फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए जुट गया है…तो फिर सलमान खान कैसे पीछे रहेंगे…उन्होंने भी ट्यूबलाइट के बाद टाइगर जिंदा है को धमाकेदार बनाने की सारी तैयारियां कर ली हैं…अब फिल्म तो क्रिस्मस पर रिलीज होगी…फिलहाल देखते हैं कि सलमान डिस्ट्रीब्यूटर्स के 55 करोड़ रुपए कब तक देते हैं।


लेखक के बारे में