ED summoned Suresh Raina, image source: Munish Pandey
नई दिल्ली: ED summoned Suresh Raina , भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अपने दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी इस दौरान 1xBet बेटिंग ऐप मामले में उनका बयान दर्ज करेगी। कुछ दिन पहले ही खबर सामने आई थी कि रैना इस मामले में ईडी के रडार पर हैं और उन्हें जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में 1xBet ने सुरेश रैना को अपना रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेसेडर नियुक्त किया था। कंपनी ने दावा किया था कि यह साझेदारी खेल प्रेमियों को जिम्मेदारी से बेटिंग के लिए प्रेरित करेगी। रैना इस भूमिका में ब्रांड के पहले एंबेसेडर बने थे।
ईडी ने हाल के महीनों में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है, खासकर उन विज्ञापनों पर जिनमें फिल्मी सितारे और क्रिकेटर शामिल हैं। 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे प्रतिबंधित प्लेटफार्मों के प्रचार से जुड़े मामलों में ईडी पहले ही पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह, अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से पूछताछ कर चुकी है।
एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, ये बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xbat और 1xbat Sporting Lines जैसे छद्म नामों का इस्तेमाल करते हैं। इनके विज्ञापनों में दिए गए क्यूआर कोड सीधे सट्टेबाजी साइटों पर ले जाते हैं, जो भारतीय कानून का उल्लंघन है। जांच में यह भी सामने आया है कि ये प्लेटफॉर्म अक्सर खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग के रूप में पेश करते हैं, लेकिन फर्जी एल्गोरिदम के जरिए अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं।