ओडिशा से कार में छिपाकर मप्र लाया गया 140.75 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया |

ओडिशा से कार में छिपाकर मप्र लाया गया 140.75 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया

ओडिशा से कार में छिपाकर मप्र लाया गया 140.75 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 5, 2022/5:39 pm IST

इंदौर, पांच जुलाई (भाषा) ओडिशा से नशीले पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में 140.75 किलोग्राम गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों के काले बाजार में गांजे की इस बरामद खेप की कीमत 25 लाख रुपये रुपये आंकी जा रही है। एनसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के निदेशक बृजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नरसिंहपुर जिले में एक कार को सोमवार को रोका गया और तलाशी लेने पर इसमें 140.75 किलोग्राम गांजा मिला।

उन्होंने बताया कि कार की डिक्की में छिपाया गया गांजा ओडिशा से भेजा गया था और इसे मध्यप्रदेश के विदिशा ले जाया जा रहा था।

चौधरी ने बताया कि गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers