नाले के गंदे पानी में क्यों नहा रहे कांग्रेस प्रत्याशी! सूर्य देवता को भी नहलाया, फिर सौगंध खाकर लिया प्रण जब तक.... |

नाले के गंदे पानी में क्यों नहा रहे कांग्रेस प्रत्याशी! सूर्य देवता को भी नहलाया, फिर सौगंध खाकर लिया प्रण जब तक….

Congress candidates mahesh parmar : उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलाने को लेकर नाले के पानी में स्नान कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By :   Modified Date:  April 23, 2024 / 12:47 PM IST, Published Date : April 23, 2024/12:27 pm IST

Congress candidates mahesh parmar bathing in the dirty water of the drain : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी में गंदे नाले का पानी मिलाने को लेकर नाले के पानी में स्नान कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस दौरान वीडियो में देख सकते हैं कि उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेश परमार ने शिप्रा नदी का पहले खुद स्नान किया और फिर उसी पानी से सूर्यदेवता और शिप्रा नदी को भी स्नान कराया, जिसके बाद उन्होंने हाथ में जल लेकर सौगंध भी खायी कि जब तक शरीर में प्राण रहेंगे शिप्रा नदी को बचाने के लिए काम करूंगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार की बात करने वाले ये लोग आज नाले का गंदा पानी शिप्रा नदी में मिलाकर पानी को दूषित कर रहे हैं। महेश परमार ने जिले के कलेक्टर पर भी आरोप मढ़े।

Congress candidates mahesh parmar bathing in the dirty water of the drain :  वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के इस कार्य पर यूजर तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि पार्टी कैसी भी हो बंदा काम सही कर रहा है नदियों को बचाओ।

read more; Padma Awards 2024: 132 हस्तियों को मिला पद्म सम्मान। राष्ट्रपति भवन में दिए गए पद्म पुरस्कार

read more: स्पेन की महिला फुटबॉल टीम को लॉरेस पुरस्कार, जोकोविच साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी