भोपाल: मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस ने बड़ी बैठक की है। दरअसल कांग्रेस की कोशिश है कि जिस तरीके से पार्टी ने दमोह उपचुनाव जीता था, ठीक वैसे ही पार्टी साल 2023 का विधानसभा चुनाव भी जीते। इसके लिए पार्टी ने मंडमल कमेटियों का पुनर्गठन शुरु कर दिया है।
कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की अध्यक्ष्ता में हो रही बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के संगठन प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि उनके प्रभार वाले जिले में मंडलम और सेक्टर कमेटियों के गठन का काम लगभग पूरा हो गया है। बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने सेक्टर कमेटियों को बढ़ाने पर भी जोर दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि पार्टी ने हर तीन मंडलम कमेटियों पर एक सेक्टर कमेटी बनाने का फैसला किया है। वर्मा के मुताबिक ये फॉर्मूला कांग्रेस ने दमोह में अपनाया था, जिसके चलते पार्टी की दमोह में जबरदस्त जीत हुई।
Read More: विवादित बयान पर सियासी जंग! डी पुरंदेश्वरी के बयान पर पक्ष-विपक्ष फिर आए आमने-सामने