शहडोल। Elephant attack in Madhya pradesh : जिले के जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। इस दौरान हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों पति- पत्नी बताए जा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
यह भी पढ़ें: समर्पण निधि अभियान को सहयोग नहीं करने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन मोड पर BJP, जिला अध्यक्षों से मांगी रिपोर्ट
वन कर्मचारी की टीम अभी गांव में मुनादी कर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि आधी रात गांव में घुसे हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। इस बीच हाथियों के दल ने पति और पत्नी की कुचल कर जान ले ली।
यह भी पढ़ें: जेल में दंगा.. बंदूकों और चाकुओं से लैस गिरोहों के बीच भीषण संघर्ष, 20 की मौत
इस घटना से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। वन विभाग ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकले की सला दी है।
यह भी पढ़ें: सरकारी खजाने में आया भरपूर राजस्व, कोरोना काल के मुकाबले राजस्व आय में 17.13 % की हुई वृद्धि