मप्र के पांच जिलों में लू की स्थिति, रतलाम रहा सबसे गर्म 46 डिग्री सेल्सियस |

मप्र के पांच जिलों में लू की स्थिति, रतलाम रहा सबसे गर्म 46 डिग्री सेल्सियस

मप्र के पांच जिलों में लू की स्थिति, रतलाम रहा सबसे गर्म 46 डिग्री सेल्सियस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 9, 2022/9:58 pm IST

भोपाल, नौ मई (भाषा) मध्य प्रदेश के पांच जिलों में सोमवार को लू की स्थिति बनी रही । रतलाम में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि बाड़मेर और बीकानेर के बाद भारत में रतलाम में सबसे अधिक तापमान रहा। बाड़मेर और बीकानेर में क्रमश: 46.3 और 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान हैं कि मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में चार दिनों तक और लू चल सकती है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि रतलाम, राजगढ़, गुना, खरगोन और खंडवा में लू की स्थिति बनी हुई है।

मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल में 42.9, इंदौर में 42.8, जबलपुर में 42 और ग्वालियर में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers